वाहनों के लिए नई नंबर सीरीज़ UK04AR 22 अगस्त से होगी शुरू

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नैनीताल। जिले में निजी वाहनों के लिए नई नंबर सीरीज़ शुरू होने जा रही है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी, नैनीताल विपिन कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि वर्तमान में निजी वाहनों से संबंधित सीरीज़ UK04AQ समाप्त होने वाली है। अब नई सीरीज़ UK04AR 22 अगस्त 2025 को अपराह्न से शुरू कर दी जाएगी।उन्होंने बताया कि जिन वाहन स्वामियों को अपने वाहनों के लिए नई सीरीज़ UK04AR में मनचाहा नंबर बुक कराना है, वे परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://fancy.parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन नंबर बुकिंग कर सकते हैं। नई सीरीज़ शुरू होने से वाहन मालिकों को इच्छित नंबर पाने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *