नैनीताल में पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियाें के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव मामले में पांच सदस्यों के अपहरण और गोलीकांड में पुलिस ने सीओ समेत आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही अब तक दाेनों मामलों में लगभग 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गुरुवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि चुनाव के दौरान बिगड़ी कानून व्यवस्था से विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है। वहीं पुलिस का दावा है कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है। मामले में किसी भी राजनैतिक दल का संलिप्त व्यक्ति हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।नैनीताल में चुनाव की पूर्व रात्रि में लापरवाही बरतने पर एएसआई उदय सिंह राणा व अमित चौहान, बेतालघाट एसओ अनीश अहमद को निलंबित कर दिया गया था। वहीं सीओ प्रमोद साह का आईआरबी देहरादून और तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा का अल्मोड़ा तबादला कर दिया गया है। जिला पंचायत रोड पर ड्यूटी दे रहे एक कांस्टेबल, एक महिला कांस्टेबल और एक अग्निशमन कर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। मौके पर तैनात पीएसी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्राचार किया गया है।एसएसपी ने बताया कि तल्लीताल व बेतालघाट थाने में अब तक छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। आरोपियों की पहचान के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं । उन्होंने कहा कि गैंग हो या किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति के दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *