दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी अभिनव कुमार ने कोतवाली परिसर में आज स्थानीय लोगो के साथ जन संवाद स्थापित किया गया, लेकिन उनके जन संवाद कार्यक्रम में उसे समय बवाल हो गया जब उत्तराखंड के लोक गायक दीपक सुयाल को पुलिस ने जन संवाद कार्यक्रम में अंदर नहीं जाने दिया, और मामला काफी बढ़ गया दीपक सुयाल अपनी समस्या को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार के पास जाना चाह रहा था लेकिन पुलिस ने उसे उठाकर कोतवाली में बैठा दिया इस दौरान पुलिस ओर दीपक सुयाल के बीच काफी धका मुकी हुई,दीपक सुयाल दिव्यांग है और उत्तराखंड के लोग गायक हैं उन्होंने कहा वह लगातार राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में अपने गीतों के माध्यम से प्रचार करते हैं लेकिन आज अपनी समस्या को वह डीजीपी के समक्ष रखने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और उनके साथ गलत व्यवहार किया गया आप वीडियो में देख सकते है पुलिस लोक गायक दीपक सुयाल को घसीट कर उठाया और कोतवाली के अनादर बैठा दिया।