दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
रुड़की। रुड़की में हरिद्वार रोड स्थित नशा मुक्ति केंद्र में शनिवार सुबह एक युवक ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 29 वर्षीय वसीम पुत्र जरीब उर्फ कल्लू, निवासी बंदारोड, पिछले एक माह से सांई कृपा नामक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे वसीम का शव शौचालय में लोहे की सरिये से लटका मिला। शौचालय में गए एक अन्य युवक ने यह देख शोर मचाया। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी ने केंद्र संचालक को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी, वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुआ है कि युवक ने खुद फांसी लगाई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है, जिससे केंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
