हल्द्वानी: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी:कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हुई है हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा की घटना कालाढूंगी-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर गुलजारपुर बंकी चौराहे के पास हुई है. हादसा इतना दर्दनाक रहा की घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया मौके पर पहुंची कालाढूंगी पुलिस ने जाम खुलवाकर घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी कालाढूंगी भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया गया. घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जहां पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम को 22 वर्षीय कमल यादव अपने पड़ोसी मित्र कमल आर्या निवासी रतनपुर चकलुवा के साथ बाइक से कालाढूंगी की ओर जा रहे थे तभी गुलजारपुर बंकी चौराहे के पास घास ले जा रही एक महिला को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक सामने से सामने से आ रही के रफ्तार बाइक से जा टकराई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे कमल यादव का सिर बुरी तरह से फट गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.उसका साथी कमल आर्या और दूसरी बाइक पर सवार मुखानी, हल्द्वानी निवासी मनोज कडाकोटी और रघुवर सिंह के साथ- साथ बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पर पहुंची पु़लिस ने 108 से घायलों को पहले सीएचसी कालाढूंगी ली जाएगी जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी घायलों को डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी को रेफर कर दिया जबकि डॉक्टरों ने कमल यादव को मृत घोषित कर दिया. कालाढूंगी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है .दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया जा रहा की घटना के दौरान दोनों बाइकों की स्पीड अधिक थी जिसके चलते वह बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *