उत्तराखंड टेनिस एसोसियेशन कार्य कारिणी का पुनर्गठन (चुनाव) 2025

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

कल दिनांक 11अक्टूबर सायम् को एम जे रेजीडेंसीं निकट सीएमआई हास्पिटल, आराघर, देहरादून के मीटिंग हाल में यूटीए, देहरादून द्वारा वार्षिक महासभा का आयोजन किया गया। सायम् 6बजे से रात्रि 8बजकर 30मिनट तक चली इस अति महत्वपूर्ण मीटिंग में नयी कार्यकारिणी हेतु नये पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन किया गया, यह नये चयनित पदाधिकारी अगले चार (4) वर्षों तक प्रदेश उत्तराखंड में टेनिस के विभिन्न क्षेत्रों में उत्थान के लिए अपनी सेवा प्रदान करेगें। आज नव निर्वाचित पदाधिकारियों में सर्व प्रथम अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार(आईपीएस),सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड प्रदेश (देहरादून), महासचिव पद पर अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस खिलाड़ी सुमित गोयल, रानीखेत, उपाध्यक्ष पद पर विजेंद्र चौहान, मनोज गुप्ता(दोनो देहरादून) व देवेंद्र सिंह रावत, सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयकर आयुक्त (हल्द्वानी), संयुक्त सचिव पद पर क्रमशः वन विकास निगम से सेवानिवृत्त फील्ड आफीसर हेम कुमार पांडेय (हल्द्वानी) व लोकेश चुग, इंजीनियर (देहरादून), कोषाध्यक्ष दिनेश नागपाल(देहरादून), विशिष्ट सदस्य के रूप में क्रमशः अमर जगाती, जगाती होटल नैनीताल वर्तमान में उपसचिव डिस्ट्रिक्ट टेनिस एशोसियेशन नैनीताल, वरूण वालिया,तुषार शर्मा(दोनों देहरादून), नवनीत सिंह वर्तमान में एसएसपी पौड़ी, भावना बिष्ट(हल्द्वानी), अनुपमा पवार(देहरादून) आदि रहे। आज की चुनावी बैठक में रानीखेत से गौरव पांडेय,डिस्ट्रिक्ट टेनिस एशोसियेशन, अल्मोड़ा के कोषाध्यक्ष, देहरादून से क्रमशः नरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार मत्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंट, आईटीबीपी के राजीव नेगी आदि ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *