हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पौड़ी पर महिलाओं द्वारा आपस मारपीट करने का वीडियो सामने आया है बुधवार को हर की पौड़ी पर देखने को मिला, जब कुछ महिलाएं एक दूसरे से किसी बात को लेकर झगड़ पड़ीं. और उनमें जमकर मारपीट हुआ इस दौरान किसी शख्‍स ने महिलाओं की मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस इस मामले में महिलाओं के खिलाफ दंडात्‍मक कार्रवाई की गई है.हर की पौड़ी पर बुधवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब कुछ महिलाओं के बीच जमकर लात-घूंसे और थप्‍पड़ चले. इस दौरान मौके पर मौजूद बहुत से लोग मूकदर्शक बने यह लड़ाई देखते रहे. वीडियो में नजर आता है कि दो महिलाएं एक महिला को जमकर पीट रही हैं. कुछ क्षणों के बाद एक अन्‍य महिला भी वहां पर आती हैं और कुछ अन्‍य लोग महिलाओं के बीच हो रही मारपीट को रोकते हैं.हरिद्वार की हर की पौड़ी चौकी के प्रभारी ने बताया कि बुधवार को दोपहर दो बजे के करीब हरिद्वार की स्थानीय महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह महिलाएं टीका लगाने का काम करती हैं. इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं पर दंडात्मक कार्रवाई भी की गई है. उन्‍होंने कहा कि उन्हें आइंदा इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *