हल्द्वानी में दरोगा की दादागिरी: चाय वाले को कॉलर पकड़कर घसीटा, वीडियो वायरल होने पर हंगामा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी के हीरानगर चौकी क्षेत्र में एक दरोगा द्वारा चाय के खोखे वाले का कॉलर पकड़कर उसे घसीटने और अपशब्द कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरोगा पर कार पार्किंग को लेकर विवाद के बाद यह कार्रवाई करने का आरोप है। पुलिस ने सफाई में कहा कि खोखे वाले ने गाली दी थी हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस के कथित दुर्व्यवहार का एक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हीरानगर चौकी क्षेत्र का एक दरोगा एक चाय के खोखे वाले व्यक्ति का कॉलर पकड़कर उसे घसीटता और अपशब्द कहता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस के इस रवैये को लेकर सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना हो रही है घटना शनिवार की बताई जा रही है। हीरानगर चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति चाय का खोखा चलाता है। विवाद तब शुरू हुआ जब दरोगा ने अपने कार को खोखे के ठीक सामने खड़ा कर दिया। खोखे वाले ने दरोगा से कार को थोड़ा किनारे लगाने के लिए कहा, जिस पर दरोगा आग बबूला हो गया और उसने कथित तौर पर चाय वाले को गालियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद दरोगा ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई और चाय वाले को घसीटकर चौकी ले गया।स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, दरोगा और दो सिपाही खोखे वाले को चौकी ले गए, जहां उससे एक माफीनामा लिखवाकर इस मामले को खत्म कर दिया गया। हालांकि, वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी का व्यवहार साफ दिख रहा है, जिसने आम जनता को आक्रोशित कर दिया है। एसएचओ हल्द्वानी विजय सिंह मेहता ने इस घटना पर पुलिस का पक्ष रखते हुए कहा कि खोखे वाला व्यक्ति ही दरोगा को गाली दे रहा था एसएचओ मेहता ने पुष्टि की कि बाद में खोखे वाले ने चौकी में माफीनामा दे दिया, जिसके बाद मामला समाप्त हो गया है। हालांकि, कई यूजर्स पुलिस के इस एकतरफा रवैये पर सवाल उठा रहे हैं कि अगर पुलिस अधिकारी गलत थे, तो उन पर क्या कार्रवाई हुई? यह घटना एक बार फिर पुलिस और जनता के बीच के संबंध और पुलिस अधिकारियों के संयम पर प्रश्नचिह्न लगाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *