SDM ऋचा सिंह ने अवैध स्लाटर हाउस की सूचना पर मारा छापा,बड़ी संख्या में जानवरों की खाल बरामद

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

ऊधमसिंहनगर। जिले के गदरपुर में अवैध रूप से स्लॉटर हाउस चलाए जाने की सूचना पर प्रशासन की टीम ने ग्राम झगड़पुरी में छापा मार एक गोदाम में भारी संख्या में जानवरों की खालें बरामद की हैं। टीम द्वारा गोदाम स्वामी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है एसडीएम ऋचा सिंह और तहसीलदार लीना चंद्रा ने सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पशुपालन विभाग और सीएचसी गदरपुर के साथ ग्राम झगड़पुरी में छापा मारा। इस दौरान टिम को मौके पर स्लॉटर हाउस तो नहीं मिला लेकिन एक गोदाम का पता चला जहां भारी संख्या में जानवरों की खालें रखी हुईं थीं पता चला कि गोदाम किसी निजाम नाम के व्यक्ति का है जो जानवरों की खालों की खरीद-फरोख्त का धंधा करता है। पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो पाया कि आबादी के बीच इस तरहां का गोदाम मानव स्वास्थ्य की दृष्टि से नुकसानदायक है गोदाम स्वामी के मौके पर न होने के कारण एसडीएम ऋचा सिंह के निर्देश पर गोदाम को अस्थायी रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी के सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि गोदाम मालिक निजाम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है। इस तरहां के गोदाम को आबादी के बीच किसी भी हाल में संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *