गोला बाईपास पर बस–डंपर की भीषण टक्कर, चालक घायल

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

गोला बाईपास रोड पर आवला चौकी के समीप गोला नदी खनन गेट के सामने रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां टूरिस्ट बस और डंपर की जोरदार भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में डंपर चालक के घायल होने की सूचना है, जबकि बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे टूरिस्ट बस संख्या एआर 20 डी 3009 गौलापार स्थित बस पार्किंग से दिल्ली की ओर जा रही थी। बस में लगभग दस यात्री सवार थे। इसी दौरान आवला चौकी गेट के सामने डंपर संख्या यूके 04 सीबी 2596 अचानक गोला नदी खनन गेट के भीतर जाने के लिए मुड़ा, जिससे बस और डंपर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली बनभूलपुरा क्षेत्र से कांस्टेबल मोहम्मद यासीन और कांस्टेबल लक्ष्मण मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने यातायात को सुचारू कराया और घायल डंपर चालक को उपचार के लिए भेजा गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *