दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
रुद्रपुर/किच्छा: किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र सौरभ पर हुए कथित हमले के मामले में पुलिस जांच ने बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि सौरभ पर हुआ हमला किसी बाहरी व्यक्ति की करतूत नहीं थी, बल्कि खुद सौरभ ने साजिश के तहत इस हमले को अंजाम दिलवाया था पुलिस के मुताबिक, सौरभ ने पत्नी से चल रहे विवाद, बाजार में लेन–देन से जुड़ी परेशानियों और राजनीतिक रूप से सुर्खियों में आने की मंशा के चलते इस पूरी साजिश की पटकथा तैयार की। मामले की गहन पड़ताल के बाद पुलिस ने सौरभ के करीबी दोस्त इन्द्र समेत उसके तीन अन्य दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हमला कराने में उसकी मदद की।
जिले में मचा हड़कंप, राजनीतिक गलियारों में तेज चर्चा
इस सनसनीखेज खुलासे के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। राजनीतिक गलियारों में भी इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है, जबकि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर हमलावर रुख अपनाने की तैयारी में है।
अस्पताल से घर लौटे विधायक और पुत्र
पूरे मामले का सच सामने आने के बाद विधायक तिलक राज बेहड़ अपने पुत्र सौरभ को अस्पताल से घर लेकर चले गए हैं। इस कदम को लेकर भी राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर अलग–अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच पूरी कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का औपचारिक खुलासा करने की बात कही है।



