दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी के हैट्रिक लगाते रुझानों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी कुमाऊं संभाग कार्यालय में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओ को जलेबी खिलाकर खुशियां मनाई सांसद अजय भट्ट ने इस दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा हरियाणा के चुनाव परिणामों के रुझानों में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में इतिहास बनाने जा रही है । वहां 52 साल बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता से प्रभावित हरियाणा के वोटरों ने कांग्रेस को सिरे से खारिज कर दिया है. सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव आयोग में शिकायत करने पर कटाक्ष करते हुए कहा शुरुआती रुझान में जब कांग्रेस आगे चल रही थी तब कांग्रेस पार्टी को कोई परेशानी नहीं थी भारतीय जनता पार्टी के बढ़त लेते ही चुनाव आयोग में गड़बड़ी की शिकायत लेकर पहुंच गए जिसको चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली , उनका कुशल नेतृत्व , राष्ट्र प्रथम की भावना , देशहित में कठोर निर्णय लेने की क्षमता , दुनिया में हिंदुस्तान का परचम लहराने वाले प्रधानमंत्री के साथ हरियाणा की जनता लगातार तीसरी बार खड़ी रही । हरियाणा की जागरूक जनता ने जनमन की शक्ति का एहसास देश को भ्रष्टाचार के गर्त में डूबो कर बरबाद करने वाली कांग्रेस पार्टी को कराया है । अजय भट्ट ने कहा हरियाणा के अप्रत्याशित चुनाव परिणामों देख कांग्रेस पार्टी के बड़े क्षत्रप अब आपस में सर फुट्टवल कर रहे हैं । हरियाणा की जनता जानती है देश का किसान जानता है और देश का पहलवान भी जानता है देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है । इस दौरान उन्होंने हरियाणा की जनता को बधाई देते हुए कहा आज हल्द्वानी में मातूराम की जलेबी को याद करते हुए कार्यकर्ताओ का मुंह मीठा भी जलेबी से किया जा रहा है ।इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट , जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , प्रदेश मीडिया प्रभारी चन्दन बिष्ट, प्रताप रैकवाल प्रतिभा जोशी, हरिमोहन मोना, विजय बिष्ट, सुरेश तिवारी ,नवीन भट्ट ,संजीव कुंवर, मधुकर श्रोतीय ,संदीप कुकशाल ,कमलेश जोशी ,पंकज कपूर ,देवेश अग्रवाल गीता जोशी, भुवन आर्या, दीपक पांडे ,रविंद्र बाली ,भुवन जोशी, पानीराम आर्य समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई ।