दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
फतेहपुर स्थित लीला फर्निशिंग का भव्य उद्घाटन नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट द्वारा किया गया।इस अवसर पर कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत,हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदय, नव वर्तमान मेयर हल्द्वानी काठगोदाम जोगिंदर रौतेला, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद तोलिया, योगेश जोशी,महेश शर्मा , विपिन पांडे , नीरज तिवारी, बीना नग्लटिया,मंगल सिंह, रंजीत सिंह,डॉ भुपेंद्र बिष्ट, डॉ देवाशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।संस्थान के स्वामी हेम जोशी व डाइरेक्टर राधिका जोशी ने बताया कि हमारे यहां सीपवेल, सिग्नेचर, होमनी, रिफ्रेश, ट्राइडेन्ट व अन्य ब्रान्ड के चादरें, पर्दे, सोफ़ा कवर, सोफ़ा क्वाथ व सभी प्रकार के फर्निशिंग उपलब्ध हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार से लोगों की सहूलियत को देखते हए लीला फर्निशिंग मैं उचित दामों में सामान उपलब्ध लोगों को कराया जा रहा है तो वही लोग भी उचित दामों में सामान लेने के लिए भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं जब क्षेत्र मैं रहने वाले लोगों से बात करी गई तो लोगों का यही कहना है कि जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में लीला फर्निशिंग मैं जो समान मिल रहा है कई सालों से ग्रामीण क्षेत्रों इसकी डिमांड थी और लीला फर्निशिंग के ऑनर हम जोशी व डायरेक्टर राधिका जोशी का भी यही कहना है कि एक बार लीला फर्निशिंग में आकर विजिट करिए और उचित दामों में सामान भी ले जाइए ऐसी क्वालिटी और ऐसे उचित दामों में समान आपको सिर्फ लीला फर्निशिंग में ही मिलेगा