दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में कई सालों से सुंदर और आकर्षक आभूषणों के लिए अपनी पहचान बन चुके राधिका ज्वेलर्स ने शहर में एक और शोरूम खोला है। रविवार को सांसद अजय भट्ट ने कालाढूंगी रोड कुसुमखेड़ा में राधिका ज्वेलर्स के नए शोरूम का शुभारंभ किया। शोरूम स्वामी नवनीत शर्मा रजत शर्मा शुभम शर्मा ने बताया कि कुमाऊनी गढ़वाली डिजाइन के आभूषणों के साथ ही हर प्रकार के नए-नए आकर्षक आभूषण राधिका ज्वेलर्स में उपलब्ध हैं। यह शहर में उनका दूसरा शोरूम है 2017 से वह शहर में ज्वेलर्स शोरूम के माध्यम से ग्राहकों को सेवा दे रहे हैं।