दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े छात्र संख्या वाले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में इन दोनों अराजकता का माहौल बना हुआ है. चुनाव की तिथि घोषित होते ही छात्र नेता भी अब अपनी राजनीति शुरू कर दिया है. सोमवार को एडमिशन को लेकर छात्र नेता कॉलेज के छत पर चढ़कर हंगामा खड़ा करते हुए एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल खोलने की मांग की.छात्र नेताओं के कॉलेज की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी और हंगामा करने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई इस दौरान किसी तरह से समझा बुझा कर छात्र नेताओं को नीचे उतारा गया छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि उच्च शिक्षा विभाग के समर्थ पोर्टल बंद हो जाने से काफी छात्र अभी भी एडमिशन से वंचित रह गए हैं.समर्थक पोर्टल खोलने की मांग कर रहे हैं छात्र नेताओं का कहना है कि पिछले महीने 19 नवंबर तक एडमिशन की आखिरी तिथि थी लेकिन वार्षिक उत्सव के चलते कई छात्र एडमिशन से वंचित रह गए इसको लेकर कई बार कॉलेज प्रशासन को अवगत भी कराया गया है लेकिन कॉलेज प्रशासन और सरकार समर्थ पोर्टल नहीं खोल रही है जिसके चलते मेरिट लिस्ट में आए कई छात्र एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि एडमिशन से वंचित छात्रों का जल्द से जल्द एडमिशन नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन खड़ा करेंगे पूरे मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह बनकोटी ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को एडमिशन के लिए कई बार समर्थ पोर्टल खोले गए. इस वर्ष अभी तक 13157 छात्र-छात्राओं ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से एडमिशन लिया है जहां एडमिशन की पूरी प्रक्रिया पूरी कर शासन को भेजा जा चुका
है. कुछ छात्रों ने हंगामा खड़ा करते हुए कॉलेज की छत पर चढ़ प्रदर्शन कर मांग की है की कई छात्र एडमिशन से वंचित रह गए हैं उसके लिए समर्थ पोर्टल खोला जाए. इस संदर्भ में शासन को अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि पीजी के करीब 55 छात्र एडमिशन नहीं ले पाए हैं इसके लिए छात्र नेता हंगामा खड़ा कर रहे हैं. छात्र नेताओं को समझा बूझकर नीचे उतार छात्रों की समस्याओं को शासन को अवगत कराया गया है.