हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसन विभाग ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

राजकीय मेडिकल कालेज, हल्द्वानी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा 03 द्विवसीय राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेन्स IAPSMUPUK CON2024 रोगों के प्रति स्वास्थ्य प्रणाली का शक्तिशाली होना आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रोफ0एम0एल0बी0 भट्ट, कुलपति चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून, डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज व डा0 साधना अवस्थी विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफ0एम0एल0बी0 भट्ट द्वारा इस तरह की कान्फ्रेन्स का मेडिकल कालेज में आयोजित होना वर्तमान समय की मांग बताया। प्राचार्य डा0 अरूण जोशी ने कहा कि कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा चिकित्सा के नवअनुसंधान एवं उच्च स्तर को स्पष्ट करती राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेन्स चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगी। कान्फ्रेन्स की स्टेट अध्यक्ष डा0 सीमा जैन व इलैक्टेट राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कान्फ्रेन्स में स्वागत उदबोधन किया गया। कान्फ्रेन्स के द्वितीय दिवस एम्स नई दिल्ली से आये प्रो0 पुनीत मिश्रा द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य के बल्लभगढ़ मॉडल के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। डा0 कुलदीप मर्तोलिया द्वारा उत्तराखण्ड में स्वस्थ प्रसव की चुनौतियों को समझाया गया। डा0 अतुल कोतवाल अधिशासी निदेशक नई दिल्ली द्वारा हैल्थ सर्विलान्स एवं अनुसंधान की स्वास्थ्य सेवाओं में भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।डा0 चन्द्रकान्त लहरिया अधिशासी निदेशक फाउन्डेशन नई दिल्ली द्वारा प्रसव के समय स्वास्थ्य सेवाओं में उच्च गुणवता के महत्व को समझाया गया। डा0 आयुष अग्रवाल , प्रयोजना अर्बन इम्यूनाईशन प्रयोजना जॉन स्नो इण्डिया, डा0 नीरज डिंगरा, वरिष्ठ परामर्श दाता समुदाय स्वास्थ्य निदेशक द्वारा रोग कालाजार के संक्रमण पर ध्यान न देना व उसकी भयावता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।इस अवसर पर पोस्टर प्रजेन्टेशन व पेपर प्रजेन्टेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रजेन्टेशन मेंएन0सी0डी0- न्यूटीशन एण्ड मैन्टल हैल्थ में डा0 राहुल, मैटरनल एण्ड चाइल्ड हैल्थ इम्पयूनाईजेशन में डा0 इविका एक्यूमी, मिसलेनियश में डा0 सौरभ कश्यप, विजयी रहे। पेपर प्रजेन्टेशन में डा0 राकेश कुमार, डा0 रंजीता कुमारी तथा डा0 कलानिधि विजयी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *