दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
आज राज्य स्थापना दिवस को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें आगामी 8 व 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर ऊंचापुल रामलीला मैदान में उत्तराखंड स्थापना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।।जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायको द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी को सम्मानित भी किया जाएगा।कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक फौजी ललित मोहन जोशी , कैलाश कुमार, नवीन पाठक देहरादून से सोनिया आनंद रावत, प्लेबैक सिंगर प्रभाकर जोशी एवं अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इवेंट के संयोजक विशाल शर्मा ने बताया पहली बार राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इवेंट में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें स्थानीय कलाकारों के लिए कुमाऊनी व्यंजन . डांसिंग .महिलाओं बच्चों के लिए प्रतिभा दिखाने के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक विशाल शर्मा,।शशि सिंह, अमित चौहान, शंभू दत्त और साहिल मौजूद रहे।