पुलिस निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले, एसएसपी ने किए त्वरित स्थानांतरण

Spread the love

दीपक अधिकारी

 

हल्द्वानी

 

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (आईपीएस) ने जिले में पुलिस निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के त्वरित स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। इस स्थानांतरण सूची में कुल 14 पुलिस अधिकारियों को उनके नए पदस्थानों पर भेजा गया है। इन तबादलों को जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया गया है, जिससे कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखा जा सके। स्थानांतरण सूची के अनुसार, निरीक्षक डी.आर. वर्मा को लालकुआं थाने से भवाली थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि निरीक्षक दिनेश फर्त्याल को पुलिस लाइन से लालकुआं थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह, निरीक्षक हरपाल सिंह को मल्लीताल थाने से शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी भेजा गया है और निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी से मल्लीताल थाने में तैनात किया गया है।उपनिरीक्षकों में भी कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें जगदीप सिंह नेगी को भीमताल थाने से चौकी टी.पी. नगर, विमल कुमार मिश्रा को काठगोदाम थाने से भीमताल थाने में स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह, दीपक बिष्ट को टी.पी. नगर चौकी से काठगोदाम थाने में थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नए पदस्थानों पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति सजग रहें। इन स्थानांतरणों में कई अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं, जिनकी नई तैनाती निम्नानुसार है।

1 . रोहताश सिंह को खन्स्यू से हल्द्वानी थाना

2 . विजयपाल सिंह को हल्द्वानी थाना से खन्स्यू थाना

3 . दीपक सिंह बिष्ट को लालकुआं थाना से हल्द्वानी थाना

4 . प्रकाश सिंह मेहरा को मल्लीताल थाना से खैरना चौकी

5 . प्रताप सिंह को हंसपुर खत्ता चौकी से काठगोदाम थाना

6 . सुशील चंद्र जोशी को पुलिस लाइन से मल्लीताल थाना

7 . जगवीर सिंह को पुलिस लाइन से ओखलकांडा चौकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *