हल्द्वानीः मनचले की हरकतों से परेशानी हुई नर्स, अस्पताल जाना छोड़ पहुंची थाने

Spread the love

दीपक अधिकारी

 

हल्द्वानी

 

मुखानी थाना क्षेत्र में एक नर्स और उसके परिवार को एक मनचले युवक की धमकियों और हरकतों से परेशान होकर अस्पताल जाना तक छोड़ना पड़ा है। यह युवक पिछले 10 दिनों से नर्स और उसके स्वजनों का पीछा कर रहा है। शुरुआत में वह व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजता था, लेकिन अब उसने हदें पार करते हुए उनके घर तक आना शुरू कर दिया है। परेशान नर्स और उसके पति ने बुधवार को मुखानी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से सुरक्षा एवं कार्रवाई की मांग की है।कमलुवागांजा निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपी क्षेत्र का रहने वाला है और अपराधी प्रवृत्ति का है। वह खुद को गैंगस्टर बताता है और नर्स के पति व परिवार को लगातार धमकियां दे रहा है। पहले वह मोबाइल पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकियां देता था, लेकिन अब उनके घर आकर भी डराने-धमकाने लगा है युवक ने बताया कि उसकी पत्नी एक सरकारी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है। आरोपी न केवल उसकी पत्नी, बल्कि पूरे परिवार का पीछा कर रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि आरोपी उनसे किस वजह से रंजिश रखता है। उसकी हरकतों से पूरा परिवार दहशत में है, और उन्हें अपनी जानमाल का खतरा महसूस हो रहा है।युवक ने बुधवार को हद पार करते हुए टेंपो रोककर उनके साथ हाथापाई की कोशिश की। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ बाजार की ओर जा रहा था, तभी आरोपी ने अपनी गाड़ी टेंपो के आगे खड़ी कर दी, जिससे उनका रास्ता रुक गया। दंपती के अनुसार, आरोपी ने पहले उनके हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब वह इसमें विफल रहा, तो उसने हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद उसने गाली-गलौज की और धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़ित दंपती ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *