उत्तराखंड में हो रही महिला हिंसा के विरोध में उतरे सड़कों पर लोग

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

महिला अपराध के विरोध में सड़को में जनता पहाड़ी आर्मी संगठन ने उत्तराखंड में हो रहे महिला हिंसा रूद्रपुर ,हल्द्वानी देहरादून और अंकिता भंडारी घटना के विरोध में सरकार जागो अपराधी भागो रैली निकाली गई जो बुध पार्क तिकोनिया से शुरू होकर कलाडूंगी चौराहे पर समापन हुई रैली में पहाड़ी आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा शांत प्रदेश देवभूमि उत्तराखंड में राजनीतिक पार्टियों का पाप बड़ गया है जिसका खामियाजा हमारी बच्चीयो को माताओं को शोषण के रूप में भोगना पड़ रहा है आए दिन प्रदेश में ह्रदय विरादक घटनाएं हो रही है मगर धाकड़ धामी सरकार सोई है और विपक्ष की पार्टी मित्र के रूप में साथ दे रही है सरकार और विपक्ष को जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है उन्होंने कहा आज देश को यूसीसी नही बल्कि महिला अपराधो को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है सिर्फ खाना पूर्ति के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट का कोई ओचित्य नही है रैली की संयोजक आशा राठौर, मनीषा जोशी योगिता बनौला ने कहा आज प्रदेश में हम और हमारी जैसी कामकाजी लडकिया असुरक्षित महसूस कर रही है हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है राज्य और केंद्र सरकार यह तय करें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारे से बेटिया नहीं बचेगी ,आंदोलनकारी गौरव बजेला , शुशील उन्याल आर्येंद्र शर्मा , दीप्ति तिवारी नेहा मेहता ने कहा आए दिन छोटे छोटे बच्चीयो के साथ जिस रह से अपराध बढ़ रहे है ऐसा लग रहा है प्रदेश में सरकार और प्रशासन है ही नही धामी सरकार महिला सुरक्षा में फैल है महिलाओं में उतना आक्रोश है कि भारी बारिश में भी रैली में सरकार के विरोध में नारे लगते हुए बुध पार्क से एसडीएम कोर्ट तहसील कोतवाली होते हुए कलादूंगी नारे और टख्तियो के साथ कलाडूंगी चौराहा पहुंची इस दौरान गोपाल बिष्ट , कोशल पाठक,निकिता,गरीमा मेहरा, करिश्मा बिष्ट,योगेश मेहरा,शेखर भावना, अक्षत उप्रेती महिमा कृतिका दीपांशी बोरा,रमेश चंद्र पंत,अमित कोहली जय सामंत आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *