दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी- लालकुआं के वीआईपी गेट के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये दोनों लोग अपने भाई से मिलने के लिए नैनीताल जा रहे थे, लेकिन जब उनकी कार नगर के वीआईपी गेट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने कट में पहुंची, तो बीच सड़क पर खड़ा एक विशालकाय ट्रक उनसे टकरा गया। बताया जा रहा है कि यह कार नगला की ओर से आ रही थी और तेज गति से ट्रक से टकरा गई।बीती रात लगभग एक बजे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के मिस्त्री लाइन के पास हाईवे पर खड़ा ट्रक अचानक खराब हो गया। उसी वक्त, नगला से लालकुआं की ओर आ रही कार ट्रक से भिड़ गई। जोरदार टक्कर के बाद, कार में सवार दोनों लोग बुरी तरह से फंस गए। काफी देर तक रात्रि चौकीदार और अन्य प्रत्यक्षदर्शी राहत कार्य में जुटे रहे, इसके बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया।पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल व्यक्तियों को हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पंकज शर्मा (45 वर्ष), निवासी 69ए लालबाग, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) और जगत सिंह (45 वर्ष), निवासी सेक्टर 16, दिल्ली के रूप में हुई है। ये दोनों हरियाणा के रहने वाले थे और नैनीताल में अपने भाई से मिलने जा रहे थे।