दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा विकासखंड के ग्राम सभा पटरानी कौनता निवास गणेश सिंह पुत्र हिम्मत सिंह पर भालू ने हमला कर दिया गंभीर रूप से घायल गणेश सिंह को हल्द्वानी के 20 अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।समाजसेवी आन सिंह मटियाली ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे ओखलकांडा विकासखंड के ग्राम सभा पटरानी कौनता निवासी गणेश सिंह अपनी बकरियों लेकर जंगल चराने गए थे जहां अचानक भालू ने उनके ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान चीख पुकार सुन उनके साथ जंगल गए साथियों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें भालू के चंगुल से छुड़ाया, गंभीर रूप से घायल गणेश सिंह को परिजन हल्द्वानी बेस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां अभी उनका उपचार चल रहा है ग्रामीणों ने घायल गणेश सिंह को वन विभाग द्वारा मुआवजा दिए जाने की मांग की है।