दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को लेकर खेल विभाग और जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है । जिला प्रशासन द्वारा 5 जनवरी तक हर हाल में खेलों से संबंधित सभी तैयारियां को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, लिहाजा नगर निगम खेल विभाग और स्थानीय प्रशासन तैयारी में जुट गया है । इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई का कहना है कि…. राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों की विस्तार से बैठक ली गई है …..इसके अलावा उन्हें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी से संबंधित सभी कार्य 5 जनवरी तक हर हाल में पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं ,वहीं उपनिदेशक खेल राशिका सिद्दीकी ने बताया कि हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आठ खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है …. 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री राष्ट्रीय खेलों की मशाल रवाना कर अभियान को शुरू करेंगे, जो कि पूरे 13 जिलों में भ्रमण करेगी, जिससे कि इन राष्ट्रीय खेलों में आम जन की सहभागिता बढ़ाने और खेलों के सुंदर आयोजन करने के लिए खिलाड़ियों और लोगों को प्रेरित करेगी।