पराली से भरी पिकअप में लगी भीषण आग, वाहन जलकर खाक – दो लोग बाल-बाल बचे

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

चलती पिकअप में अचानक लगी आग, फायर सर्विस ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू

पुराली भरकर विकासनगर से लौट रहे थे चालक व साथी, हादसे में दोनों सुरक्षित

मौके पर चौकी सहिया पुलिस और फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

आग लगने से वाहन पूरी तरह जलकर राख, कोई जनहानि नहीं हुई

सहिया पुलिस ने कहा—सावधानी ही सुरक्षा, ऐसे हादसों से रहें सतर्क

देहरादून। आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को सहिया क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब जजरेट से करीब एक किलोमीटर आगे सहिया की ओर जा रही एक पिकअप (UK04CB-0265) में अचानक आग लग गई। वाहन में पुराली (धान की सूखी पत्तियाँ) भरी हुई थी, जिससे आग ने देखते ही देखते पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया सूचना मिलते ही चौकी सहिया पुलिस टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची, साथ ही फायर सर्विस डाक पत्थर को भी तुरंत बुलाया गया। पुलिस व फायर टीम की तत्परता से आग पर काबू पाया गया वाहन में सवार दो व्यक्ति संजू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम मलोग थाना कालसी तथा राहुल पुत्र बज्जू निवासी ग्राम जीसऊ थाना कालसी सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों व्यक्ति विकासनगर से पुराली लेकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में पुराली में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि पिकअप वाहन लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो गया, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई पुलिस ने घटना का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *