दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में उपजिलाअधिकारी कार्यालय के बाहर सूराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए प्रशासन द्वारा हल्द्वानी और उसके आसपास गरीब लोगों के घरों को अतिक्रमण के नाम पर लाल निशान लगाने की कार्रवाई का विरोध किया। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि बाहरी राज्यों के अधिकारी यहां पहाड़ के लोगों को अतिक्रमणकारियों दिखाकर उनका घर तोड़ना चाहते हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज अगर गैरसैण राजधानी होती तो यह अधिकारी मैदानी जनपद में नहीं पहाड़ों में होते और पूरे प्रदेश का समग्र विकास होता प्रदर्शनकारियों ने जन विरोधीकार्यो को रोकने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण के नाम पर गरीब लोगों के घरों पर लाल निशान लगाने की कार्रवाई को नहीं रोका गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

