दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, वहीं कांग्रेस पूरी तरह से साइलेंट नजर आ रही है। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उनकी पार्टी फिलहाल “वेट एंड वॉच” की स्थिति में है सुमित हृदयेश ने भाजपा द्वारा किए गए आरक्षण निर्णय को लेकर कहा कि पार्टी अपने ही जाल में फंस चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह आरक्षण निर्णय उसकी मुश्किलें बढ़ा सकता है, क्योंकि इसका असर पार्टी की चुनावी रणनीति पर पड़ेगा राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा की आंतरिक उलझनों और कांग्रेस की सतर्कता से निकाय चुनाव में दिलचस्प मोड़ आ सकता है। फिलहाल, कांग्रेस अपनी रणनीति पर विचार कर रही है और भाजपा की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए है।