आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025: चौथे दिन रोमांचक मुकाबले, वर्षा के बावजूद चमके खिलाड़ी

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

चूनाखान (बैलपड़ाव), 17 सितंबर — आप्टिमम टेनिस एकेडमी में चल रहे आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 के चौथे दिन दिनांक 17 सितंबर को टेनिस की प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लगातार वर्षा और शाम के कृत्रिम प्रकाश में खेले गए मुकाबलों में भी उत्साह कम नहीं हुआ।कल रात के फ्‍लड लाइट मैचों में रिद्धी प्रफुल्ल ठक्कर, आसी किरन, जितेश प्रयाग पटेल, सावी भसीन व रियहा जोदभावी समेत कई खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल और तीसरे दौर में प्रवेश किया। बालक- बालिका अंडर-14 के मैचों में भी अंश शर्मा, घूमन अदेश्वीर, गुरशान चहल, शाहबाज सिंह संघेरा, आरव छल्लानी जैसे खिलाड़ियों ने शानदार जीत हासिल की।प्रतियोगिता निदेशक डी.एस. रावत ने बताया कि 18 सितंबर को प्रातः 8 बजे से मैच पुनः शुरू होंगे। टूर्नामेंट सचिव अविनीश रस्तोगी ने बताया कि लगातार वर्षा के कारण रात में कृत्रिम रोशनी में भी मैच खेले जा रहे हैं। सचिव डीटीए नैनीताल, हेम कुमार पांडे ने आगामी 4 अक्टूबर से आप्टिमम टेनिस एकेडमी में एटीएफ एमटी200 प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 13 दिन शेष होने की सूचना दी।प्रशंसकों और अभिभावकों ने दिन भर कोर्ट के रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया। यह टूर्नामेंट टेनिस के युवाओं के लिए बेहतरीन मंच साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *