दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
अगर आप भी नए साल का जश्न मनाने के लिए नैनीताल आ रहे हैं तो यातायात नियमों का पालन जरूर करें. नए साल के मद्देनजर पुलिस जिले में चेकिंग अभियान चलाए हुए है. इस दौरान हुदंगियों पर पुलिस की पैनी नजर है.
हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर
नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग कर शांति भंग करने और अपने साथ-साथ अन्य लोगों का जीवन भी जोखिम में डालने वालों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाकर ड्रंक एंड ड्राइव और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.लाखों रुपए का जुर्माना वसूला
एसएसपी के निर्देश के बाद बीती रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन दौड़ाने वाले 32, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर 114, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर 54 और दोपहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाने पर 6, बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने पर 40 और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग करने पर 1 वाहन सहित कुल 546 चालकों का चालान कर 1 लाख 88 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही 43 वाहनों को सीज कर 66 के लाइसेंस निरस्त किए हैं