दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
जीएसटी चोरी पर नकेल कसते हुए राज्य कर विभाग की प्रवर्तन इकाई ने सितारगंज में एक बड़े मामले का खुलासा कर माल परिवहन करने वाले व्यापारी से ₹12,02,480 की पेनल्टी वसूल की। यह कार्रवाई राज्य कर आयुक्त सोनिका सिंह के निर्देश पर, अपर आयुक्त कुमाऊं जोन राकेश वर्मा के मार्गदर्शन और संयुक्त आयुक्त (एसआईबी/प्रवर्तन) रोशन लाल के नेतृत्व में की गई। सूचना मिलने पर प्रवर्तन टीम मेन मार्केट, सितारगंज स्थित सनातन धर्मशाला के पास पहुंची, जहां एक वाहन से पान मसाला बिना किसी वैधानिक दस्तावेज के उतारा जा रहा था। वाहन को माल सहित राज्य कर भवन, खटीमा लाकर भौतिक सत्यापन किया गया। जांच में वाहन के भीतर कमला पसंद पान मसाले के 2,26,200 पाउच पाए गए। दस्तावेज़हीन परिवहन की पुष्टि होने पर विभाग ने कुल ₹12,02,480 की पेनल्टी जमा कराई। कार्रवाई में असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी) सचल दल खटीमा मोहम्मद कासिम, राज्य कर अधिकारी विनोद कुमार सहित विभागीय टीम शामिल रही। संयुक्त आयुक्त रोशन लाल ने कहा कि हर व्यापारी को पारदर्शी व्यापार करना होगा और कर चोरी करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



