दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
गणतंत्र दिवस से पहले उत्तराखंड पुलिस के जवानों को बड़ी सौगात मिली है। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड ने 46 अपर उपनिरीक्षक (सशस्त्र पुलिस) एवं अपर गुल्मनायक पीएसी/आईआरबी को पदोन्नत करते हुए गुल्मनायक पीएसी/आईआरबी के पद पर नियुक्ति प्रदान की है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह पदोन्नति लंबे समय से प्रतीक्षित थी, जिससे पदोन्नत कार्मिकों में उत्साह और मनोबल में वृद्धि देखने को मिल रही है। सभी पदोन्नत जवान प्रदेश के विभिन्न जिलों, पीएसी वाहिनियों और आईआरबी इकाइयों में तैनात रहे हैं, जहां उन्होंने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और कार्यकुशलता का उत्कृष्ट परिचय दिया।
प्रदेशभर से हैं पदोन्नत अधिकारी
पदोन्नति पाने वालों में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित कई जिलों तथा आईआरबी द्वितीय देहरादून, 31वीं, 40वीं और 46वीं पीएसी जैसी प्रमुख इकाइयों के कार्मिक शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह पदोन्नति विभागीय नियमों और वरिष्ठता के आधार पर की गई है। इससे न केवल जवानों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि पुलिस बल की नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता को भी नई मजबूती मिलेगी।



