नैनीताल में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दुकानों में घुसा पानी, व्यापारियों में आक्रोश

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नैनीताल सरोवरनगरी में शुक्रवार सुबह मौसम का मिजाज बिगड़ा और करीब 9:30 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। कुछ ही देर में हुई मूसलाधार बारिश ने नगर की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। तल्लीताल बाजार, रेमजे मार्ग और प्राणी उद्यान क्षेत्र में कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा बारिश से पहले सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा था। लगभग नौ बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो कुछ ही मिनटों में तेज बारिश में तब्दील हो गई। बारिश के दौरान नाले और नालियां उफान पर आ गए। तल्लीताल क्रांति चौक से कलेक्ट्रेट को जोड़ने वाले रेमजे बाजार में विजय कश्यप की दुकान एक बार फिर जलमग्न हो गई। दुकान के भीतर से बड़े नाले की तरह पानी बहता देखा गया। आसपास की अन्य दुकानों में भी जलभराव की शिकायतें मिली हैं।प्राणी उद्यान मार्ग की दुकानों में भी पानी घुसने की खबर है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई नहीं कराई गई, जिससे यह स्थिति पैदा हुई तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति साह ने कहा कि हर बरसात में व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ता है। इस बार भी समय रहते जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल का शिष्टमंडल जल्द ही प्रशासन से मुलाकात कर समस्या के स्थायी समाधान की मांग करेगा।बारिश के कारण कई क्षेत्रों में आवागमन भी प्रभावित हुआ। नगर के निचले इलाकों में जलभराव के चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे नगरवासियों की चिंता और बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *