

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने का प्रयास विफल हो गया, जब स्थानीय निवासियों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। घटना कल शाम की है, जब गोला गेट टनकपुर रोड निवासी शिकायकर्ता की बेटी मोहल्ले में खेल रही थी। इसी दौरान एक युवक ने बच्ची को जबरन ले जाने की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को रोक लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नवीन आर्या पुत्र राम लाल, निवासी वार्ड नंबर 34 काठगोदाम बताया। इस घटना के बाद बच्ची के पिता ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।




