(बड़ी खबर)सुबह-सुबह भूकंप के झटके, तीव्रता 6.1,नुकसान की खबर नहीं नेपाल रहा केंद्र बिंदु

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

महज कुछ घंटों के भीतर में एक साथ चार देशों की धरती कांपी है. नेपाल, भारत, पाकिस्तान और तिब्बत. जब आप सो रहे थे, तब इन चारों जगह पर जोरदार भूकंप आया. अंधेरी रात में धरती कांप गई. नींद में सोए लोग जाग गए. बिहार से लेकर बंगाल तक इस भूकंप के झटके महसूस हुए. फिलहाल, इन भूकंपों से किसी नुकसान की खबर नहीं है.भूकंप का केंद्र हिमालयी राष्ट्र के मध्य क्षेत्र के सिंधुपालचौक जिले में था. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंडा में सुबह करीब 2:51 बजे (स्थानीय समय) आया. सुबह-सुबह आए इस झटके से नेपाल के कई इलाकों, खासकर पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में लोगों ने भूकंप महसूस किया. भारत और तिब्बत, चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.किसी के घायल होने या बड़ी क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय अधिकारी वर्तमान में प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का आकलन कर रहे हैं. नेपाल में विनाशकारी भूकंपों के इतिहास को देखते हुए, अधिकारियों ने निवासियों को संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है.बिहार की राजधानी पटना समेत नेपाल और पाकिस्तान में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक बिहार में देर रात करीब 2:30 बजे पटना, भागलपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में इसका असर देखने को मिला. इसका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 बताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *