दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम के वार्ड संख्या 43 छड़ायल से भाजपा प्रत्याशी पंकज चुफाल ने आज अन्तिम दिन पूरे दिनभर अपने वार्ड की जनता व कार्यकर्ता बधुओं के संग मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया और अंत में दो नुक्कड़ जनसभाएं की जो कि बीजेपी नेता शमशेर सिंह शेरा के यहां निकट यूनिवर्सल स्कूल व स्नेह बिहार, RTO रोड में किये जिसमें उन्होनें बुजुर्गों औऱ स्थानीय लोगों का आशिर्वाद लिया एवं पार्षद प्रत्याशी के रूप में पहली पसंद बने रहने पर वार्ड 43 की जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और आने वाली 23 जनवरी को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया उन्होनें अपने वार्ड 43 के सभी लोगों व समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया जिन – जिन लोगों ने इस यात्रा में कदम से कदम मिलाकर साथ दिया है आज की सभा में कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन देखने को मिला उन्होनें कहा कि कुछ विरोधी लोग मेरे बारे में गलत भ्रांतियां फैला रहे हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मैं जो भी विकास के कार्य करता हूं उनको सोशल मीडिया में प्रचारित नहीं करता हूं वह लोगों से उन्होंने अपील भी करी की आने वाली 23 तारीख को कमल पर ही मोहर लगाकर मुझे विजय बनाएं मेरी विजय आप सब की विजय होगी सभा में मुख्य रूप से स्थानीय जनता के अलावा बीजेपी नेता व मीडिया प्रभारी प्रमोद बिष्ट, बीजेपी के विशेष आमन्त्रित सदस्य व पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य किसान मोर्चा के गोपाल सिंह मेहरा, बीजेपी नेता श्री शीतल चन्द्र तिवारी, गणेश सिंह जीना, रामदत्त गहतोड़ी, वीरेंद्र सिंह कथायत, सुरेश थूवाल, भुवन बिष्ट, बीजेपी बूथ अध्यक्ष पान सिंह खोलिया, चंचल सिंह खोलिया, महेश पंत, कल्याण सिंह धामी, हर गोविन्द पाठक, कवींद्र राठौर, ठाकुर बाफिला, महेश जोशी, नवीन नेगी, अमिताभ सिंह, गुरु सेवक, विनीता जोशी, राधा जोशी, गंगा बोरा, आशा जोशी, नीलम स्नूरी, भगवती रावत, पुष्पा कनवाल, यशोदा बिष्ट, पूनम परिहार, रंजना आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

