वार्ड 34 काठगोदाम ब्यूरा बंदोबस्ती से भाजपा पार्षद प्रत्याशी मीना रावत जिनका चुनाव निशान है कमल का फूल जिन्होंने किया जीत का दावा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 34 की पार्षद प्रत्याशी मीना रावत ने कहा की वार्ड के विकास एकमात्र लक्ष्य मीना रावत काठगोदाम ब्यूरा बंदोबस्ती वार्ड-34से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी मीना रावत ने आज अपने क्षेत्र में व्यापक-जनसंपर्क कर वोट मांगे,क्षेत्र के लोगो से उन्होंने एक बार मौक़े देने का अनुरोध किया मीना रावत ने टंगर छेत्र में लोगो के मध्य जनसंपर्क कर जनसमस्या सुन उनके निराकरण का आश्वाशन दिया,वो उन्होनें लोगो से भाजपा के समय में हुऐ विकास कार्य को फिर से दोहराया जायेगा और अपने क्षेत्र में आम जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की, तो वहीं मीना रावत के पति राजू रावत ने कहा कि मैने वार्ड की गलियों के स्ट्रीटलाइट लगवाना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड बनाना, कोरोना के समय में पीड़ितों को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करवाना और वार्ड में सैनिटाइजर करवाने का बहुत काम किया ये मेरे द्वारा पिछले किए हुऐ कामों के दम पर आज पूरे वार्ड में मुझे अपार जनसमर्थन और प्यार व आशिर्वाद मिल रहा है प्रचार के समय कैप्टन सुनील थापा नवीन भट्ट पीताम्बर दत्त कारगेटी प्रेम थापा कन्नू कांडपाल कैलाश पांडे गयनेन्द्र मल्ल श्याम सिंह मनराल चंदन गोरा भुवन बिष्ट मनोज पांडे भुवन पप्पू भाई शेखर गोस्वामी मोहन दा शीतल भट्ट जी मौजूद थे जनसंपर्क में लगातार जुटे हुए हैं उन्होनें अपने क्षेत्र की जनता की तरफ से लगातार मिल रहे प्यार और आशिर्वाद के लिए सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *