हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

17 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर 2025 तक प्रदेशभर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार, स्वास्थ्य पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।, जिसके तहत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हे इसी के चलते आज दिनांक 20 सितंबर शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के ब्लड बैंक व महाराजा अग्रसेन युवा समिति के तत्वाधान में डा० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन सिटी मजिस्ट्रेट जी०एस्० चौहान व डा०सलोनि उपाध्याय प्रभारी ब्लड बैंक ने किया उक्त शिविर में मुख्य अतिथि ने रक्तदान के लिए अग्रसेन युवा समिति के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की महाराजा अग्रसेन युवा समिति के अध्यक्ष विपुल अग्रवाल बताया कि कैंप में 96 लोगों ने प्रतिभाग किया और 81 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

ज़्यादा जानें

हल्द्वानी

इधर स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया उक्त शिविर राजकीय मेडिकल कॉलेज के जनरल मेडिसिन विभाग के असि. प्रो. डा. रवि सिंह के नेतृत्व में लगाया गया। शिविर में चर्म रोग विभाग की डा. राशि गुप्ता, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की डा. अरीवा, बाल रोग विभाग के डा. कुमारगुरू, नेत्र रोग विभाग की डा. चयनिका मेहता व ई.एन.टी. विभाग की डा. वैभवी ने क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। इस दौरान मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज द्वारा निःशुल्क दवाईयां मुहैया करायी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *