हल्द्वानी:हाईवे पर आवारा जानवर बने युवक के लिए काल, बाइक टकराने से युवक की मौत एक गंभीर घायल-देखे-VIDEO

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी: सड़कों पर आवारा पशु लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. आए दिन लोग सड़कों पर इन पशुओ से टकराकर मौत के मुंह में समा रहे हैं या घायल हो रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम आवारा पशुओं को पकड़ने की जहमत तक नहीं उठा रहा है. घटना हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग का है जहां मंगलवार देर शाम हल्द्वानी से बिन्दुखत्ता घर लौट रहे युवकों की बाइक सोयबीन फैक्टरी के पास सांड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. 108 एंबुलेंस से घायलों को एसटीएच ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल सांड़ को गोधाम भेज दिया गया है.बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम बाइक सवार दो युवक हल्द्वानी से अपने घर लाैट रहे थे. दो अन्य दोस्त दूसरी बाइक पर सवार थे.हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्टरी के पास अचानक सड़क पर बैठे सांड़ से युवक की बाइक टकरा गई हादसे में दोनों युवक छिटककर सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.दोस्तों और आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची 108 सेवा एंबुलेंस से दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायल का इलाज किया जा रहा है. सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे।इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए घायल हुए सांड़ को सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी, छात्र महासंघ से सचिन फुलारा और अन्य के सहयोग से गोधाम भिजवाया है. युवक के मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा पशुओं को लेकर कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन इनको पकड़ने का काम नहीं कर रहा है जिसका नतीजा है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *