मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी के सर्किट हाउस में कुमाऊं मंडल की आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और आपदा की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के सर्किट हाउस में कुमाऊं मंडल के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आपदा प्रबंधन की तैयारियों से लेकर राहत एवं बचाव कार्यों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई हल्द्वानी में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों, पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों से आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ने, भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन को पहले से सतर्क रहना होगा मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं, संचार व्यवस्था और परिवहन मार्गों को सुचारू रखने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमों की तैनाती की जाए और राहत सामग्री पर्याप्त मात्रा में पहले से उपलब्ध कराई जाए धामी ने कहा कि आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना और राहत सामग्री उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जनता की सहभागिता पर भी बल दिया इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मंडल के विभिन्न जिलों में बरसात और भूस्खलन से उत्पन्न हालात की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें हल्द्वानी में हुई इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने विश्वास जताया कि प्रभावी रणनीति और समन्वित प्रयासों से आपदा जैसी परिस्थितियों से मजबूती के साथ निपटा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *