मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया शोक, ARTO पर गिरी गाज, मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में हुए दर्दनाक बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने और हताहत होने की खबर है, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के साथ SDRF की टीम तेजी से रेस्क्यू अभियान चला रही है, और गंभीर रूप से घायलों को आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट कर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन, कुमाऊं मंडल के आयुक्त, और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *