दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्री वी0 बी0 नैनवाल जी, प्रधानाचार्य श्री जे0 पी0 सिंह जी व प्रशासनिक अधिकारी श्री मनीष नैनवाल जी द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरु के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया।सर्वप्रथम सभी शिक्षकों द्वारा प्रार्थना आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक रंगारग कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात् सदनानुसार कविता वाचन, गायन, फैन्सी ड्रेस आदि प्रतियोगिताएं हुई जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही विद्यालय द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के स्टाॅल लगाए गए जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में टैगोर हाउस प्रथम, गायन में टैगोर हाउस प्रथम, अंग्रेजी कविता वाचन में
टैगोर हाउस प्रथम व हिन्दी कविता वाचन में शिवाजी हाउस प्रथम रहा।