हल्द्वानी : एसएसपी मंजुनाथ टीसी की सराहनीय पहल,पुलिस मैस में जवानों के साथ किया भोजन

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को हल्द्वानी कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस मैस में पहुंचकर पुलिस जवानों के साथ बैठकर भोजन किया और मैस में तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया एसएसपी ने भोजन के मेन्यू की जानकारी ली और निर्देश दिए कि रोज़ाना अलग-अलग व्यंजन तैयार किए जाएं ताकि जवानों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन मिल सके उन्होंने खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच की और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि जवानों को समय पर शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने मैस व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *