हल्द्वानी:एक महीने पहले सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी से साइबर ठगों ने इस तरह से ठग लिए 10 लाख, आप भी रहे सावधान

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी जमा पूंजी उड़ा रहे है. इस बार साइबर ठगों ने कालाढूंगी निवासी यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली हैं पीड़ित ने कालाढूंगी थाने में मामले की तहरीर दी है. पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है. पुलिस के मुताबिक कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग निवासी मोहन सिंह यूपी पुलिस में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे वह बीती 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं उनके पेंशन संबंधी कार्य ट्रेजरी में चल रहे हैं.साइबर अपराधियों ने इसका फायदा उठाकर बीती 24 जनवरी को ट्रेजरी अधिकारी बनकर उनसे फोन पर बैंक की डिटेल मांग ली जैसे ही उन्होंने बैंक की डिटेल बताई तो कुछ देर बाद ही उनके खाते से 10 लाख रुपये तीन अलग-अलग किस्तों में निकलने का मैसेज आया मैसेज देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत बैंक में फोन कर अपने खाते को फ्रीज कराया जिससे अन्य रकम उनके खाते से कटने से बच गई. अपने साथ हुई ठगी के बाद सेवानिवृत्ति कर्मचारी थाने पहुंचे साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कालाढूंगी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *