दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर व मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने जमरानी बांध परियोजना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने बताया कि लगभग 3700 करोड रुपए की जमरानी बांध योजना के पहला चरण का काम 15 सितंबर से शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा कि पहले चरण में प्रभावित लोगों को मुआवजा देना और उन्हें दूसरी जगह विस्थापित करने का काम शुरू होगा, साथ ही जमरानी बांध में प्रभावित होने वाले 6 गांव को शिफ्ट करने के साथ साथ संबंधित क्षेत्र में पानी के डायवर्सन के लिए दो टनल बनाई जाएगी। इसके बाद बांध का निर्माण कार्य शुरू होगा। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि लगभग 5 साल में यह बांध बनकर तैयार होगा जिसमें विद्युत उत्पादन से लेकर पेयजल और सिंचाई के लिए व्यवस्थाएं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को त्वरित गति से कार्यों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं