कुमाऊँ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 27 सितम्बर को, जारी हुआ विस्तृत कार्यक्रम

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल से सम्बद्ध सभी परिसरों और राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। कुलपति की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में यह तय किया गया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के छात्रसंघ चुनाव 27 सितम्बर 2025 (शनिवार) को एक साथ सम्पन्न कराए जाएंगे। इस फैसले के साथ ही छात्र राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है और परिसर से लेकर कॉलेजों तक छात्र संगठनों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि चुनाव पूरी पारदर्शिता और लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप कराए जाएंगे। चुनाव प्रचार के दौरान केवल हस्तनिर्मित पोस्टर, बैनर और पैम्पलेट की ही अनुमति होगी। वहीं चुनावी खर्च की सीमा भी निर्धारित की गई है, 10 हजार से कम छात्र संख्या वाले कॉलेजों में अधिकतम ₹25,000 और 10 हजार से अधिक छात्र संख्या वाले कॉलेजों में अधिकतम ₹50,000 तक खर्च किया जा सकेगा।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव अधिसूचना 22 सितम्बर को जारी होगी। 23 और 24 सितम्बर को नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 25 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। 26 सितम्बर को छात्रों की आम सभा आयोजित की जाएगी, जबकि 27 सितम्बर को सुबह मतदान और दोपहर बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि चुनाव शांति और अनुशासन के माहौल में कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा। दूसरी ओर छात्र संगठन इस चुनाव को लेकर पहले से ही सक्रिय हो चुके हैं और कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। छात्र राजनीति के इस महापर्व में अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि 27 सितम्बर को कुमाऊँ विश्वविद्यालय और उसके महाविद्यालयों में किसके सिर पर छात्रसंघ का ताज सजता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *