देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानगर ने विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर ली जानकारी क्या कुछ खास रहा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानग अध्यक्ष गोबिंद सिंह बगड़वाल व प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली,महामन्त्री राजीव जायसवाल के नेतृत्व में आज एक शिष्टमंडल आज विद्युत विभाग के डी,डी,पांगती अधीशासी अभियन्ता महोदय के सुभाष नगर स्थित कार्यालय जाकर मिला विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के दुकान-दुकान व घर-घर जाकर सर्वे चल रहा है जिस पर व्यापारी नेताओं ने जानकारीली है विद्युत के मीटर किस प्रकार से लगाएंगे जाएंगे दूसरा प्रीपेड रिचार्ज उपभोक्ताओं को किस प्रकार से रिचार्ज कूपन वितरण होगा प्रीपेड रिचार्ज सरलीकरण के हिसाब से होना चाहिए ताकि आम उपभोक्ता आसान से विभाग द्वारा या विभाग द्वारा अधिकृत स्थान से रिचार्ज कूपन प्राप्त कर सके विद्युत विभाग द्वारा प्रीपेड विद्युत मीटर का दुकान-दुकान एवम घर-घर जाकर के सर्वे शुरू किया गया है जिसे प्रीपेड विद्युत मीटर लागू करने से पहले विभाग द्वारा हर वार्ड में कैंप लगाया जाना चाहिए, तथा हलद्वानी में सभी व्यापार मंडल एव जनप्रतिनिधियों को भरोसे मे साथ लेकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लागू किया जाना चाहिए उपभोक्ताओं को समझा कर किस प्रकार से प्रीपेड का हमें कैसे रिचार्ज कराना चाहिए। उपभोक्ताओं को व्यापारियों को कोई परेशानी ना हो उसके लिए हमें जागरूक रहना पड़ेगा इसके लिए व्यापार मंडल द्वारा आज अदिषाशी अभियन्ता महोदय से वार्ता कर समझा ज्यादा जटिल समस्या होने पर विद्युत के मानकों के अनुसार विद्युत बिलों में मीटर में दरशाए गए यूनिट के अलावा कई प्रकार के लगने वाले पैसा तथा फिक्सचार्ज भी लोड के हिसाब से अलग-अलग कुछ पैसे हम सब से लिए जा रहे हैं उसका भी आम उपभोक्ता को पता नहीं लग पाता जिस कारण बिजली बहुत महंगी हो चली है इस पर भी रोक लगाई जाए इसके लिए देवभूमि व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने अधिशाषी अभियन्ता को एक सुझाव पत्र भी सौंपा इस मौके पर देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल,प्रदेश उपाध्‍यक्ष दलजीत सिंह दल्ली,नगर महामं‍त्री राजीव जयसवाल,प्रदेश उपाध्‍यक्ष जगमीत सिंह मीती,नगर उपाध्‍यक्ष परविंदर सिंह प्रिंस,जसविंदर सिंह भसीन,राजेंद्र बमेटा,प्रेम चौधरी,लक्ष्मीनारायण आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजुद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *