नैनीताल में तनाव के बाद सख़्त हुआ प्रशासन, DM ने दिए निर्देश

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में 30 अप्रैल को एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की वीभत्स घटना के बाद नैनीताल में कानून-व्यवस्था को लेकर हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं। इस घटना से हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए ज़िला प्रशासन हरकत में आ गया है। ज़िला मजिस्ट्रेट वंदना ने पूरे जनपद में कड़े सुरक्षा निर्देश जारी करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती, पुलिस बल की बढ़ोतरी और साइबर निगरानी के साथ-साथ अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर भी सख़्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद की सीमाओं पर 24 घंटे पुलिस चेकिंग अनिवार्य की जाए तथा नैनीताल शहर में प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की जाए। शहर के प्रमुख और संवेदनशील स्थलों पर दिन-रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग चलाई जा रही है, जबकि जरूरत के अनुसार फ्लैग मार्च भी आयोजित किया जाएगा।जुमे की नमाज़ को ध्यान में रखते हुए नमाज़ स्थलों और साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। प्रशासन ने अफवाहों और भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्टों पर भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं कि वे नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर पैनी नजर रखें और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। वहीं, पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सक्षम पुलिस अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। शहर में दोपहिया वाहनों, टैक्सी-बाइकों और फड़ वालों के सत्यापन कार्य को और अधिक तेज़ी से करने के आदेश उप जिलाधिकारी व परिवहन विभाग को दिए गए हैं। साथ ही, गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में किराए पर दी गई दुकानों और मकानों की जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं, जिनमें सरकार को संभावित वित्तीय हानि के चलते तत्काल अलॉटमेंट निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।उधर, ज़िला विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान को दोबारा शुरू किया जाए तथा अवैध निर्माण के मामलों की सुनवाई 15 दिनों में पूरी कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तत्काल की जाए। गुरुवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण चिन्हांकन अभियान चलाया गया, जिसमें नगर पालिका व विकास प्राधिकरण द्वारा कुल 150 चालान किए गए। इनमें अधिकांश चालान बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य, सड़क और नाले पर अतिक्रमण जैसे मामलों में किए गए। सभी चालान संबंधितों को मौके पर ही थमा दिए गए।नैनीताल में अचानक बदले हालातों के बीच प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। जिला प्रशासन की अपील है कि लोग अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *