दीपावली पर बिना अनुमति पटाखा दुकानों पर सख्ती, DM ने दिए निरीक्षण और कार्रवाई के निर्देश

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

रुद्रपुर। दीपावली पर्व को देखते हुए ऊधम सिंह नगर प्रशासन सतर्क मोड पर आ गया है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना अनुमति के लगाई जा रही आतिशबाजी की दुकानों पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किए चल रही आतिशबाजी की दुकानें गंभीर हादसे का कारण बन सकती हैं, इसलिए ऐसे प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को बाजारों और मोहल्लों का गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि केवल उन्हीं दुकानों को आतिशबाजी बेचने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया हो। यदि कहीं भी बिना अनुमति के पटाखों का विक्रय किया जा रहा है तो तत्काल चालान की कार्रवाई कर दुकानें बंद कराई जाएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर व्यापारियों के साथ बैठक कर अनुमति प्रक्रिया और सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या दुर्घटना की संभावना न रहे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पांडेय सहित सभी उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *