एकता जनसेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल के द्वारा आज हल्द्वानी में 26/11/2008 को मुंबई में हुए आतंकियों द्वारा हमलों में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

आज एकता जनसेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल व राष्ट्रीय मानवाधिकार के तत्वाधान में मटर गली स्थित है डीके पार्क में 26/11/2008 को हुये मुंबई में आतंकवादी हमलों में कई जवानों समेत अन्य लोगों को जान गंवानी पड़ी। उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर ने बताया कि विगत 17 साल पहले 2008 में हुए मुंबई में आतंकवादी हमलों में 166 मासूम लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 300 से ज्यादा घायल हो गए थे। यह आतंकी हमला 26 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर 2008 तक लगातार चलता रहा आतंकियों द्वारा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताज पैलेस एंड पावर, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन हाउस यहूदी समुदाय केंद्र, मेट्रो सिनेमा और टाईम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग समेत अन्य जगह पर आतंकवादी हमलें किये गये। शिवम ठाकुर ने बताया कि यह हम सभी के लिए काला दिवस के रूप में साबित हुआ है। वहीं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव लक्ष्मी नारायण, नगर अध्यक्ष शशि गुप्ता, संगठन सदस्य नबी अहमद, जमील कुरैशी, प्रकाश आर्य, अमित आर्य, रोहित दिवाकर, संदीप कुमार, लक्ष्मी देवी, दीपा खत्री समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *