दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी। मल्ला गोरखपुर के तिकोनिया क्षेत्र में पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर अवैध रूप से संग्रहीत विदेशी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने गोपाल सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो महंगे ब्रांड की शराब को अवैध रूप से खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचने का काम करता था। आबकारी विभाग ने बताया कि गोपाल सिंह के घर पर तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की 70 बोतल और 35 अध्धे विदेशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह शराब की दुकानों से यह शराब खरीदता था और इसे अवैध तरीके से अधिक कीमत पर ग्राहकों को बेचता था। बरामद शराब की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।छापेमारी में बरामद शराब में Bacardi Lemon, Captain Morgan Rum, MCD Whisky, Blender’s Black, Blender’s Blue, 100 Piper, Royal Stag, Bombay Sapphire, White Label, Red Label, और Singleton जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बरामदगी के बाद आरोपी की अन्य गतिविधियों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।