दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
भीमताल। कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने गुरुवार देर शाम राजकीय प्रजनन उद्यान, भीमताल में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभाग द्वारा संचालित परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद आयुक्त ने संबंधित आउटलेट को तत्काल सील करने के निर्देश जारी किए। आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि किसानों से मिल रही शिकायतों के आधार पर यह निरीक्षण किया गया था, जहां यह सामने आया कि किसानों को दिए जा रहे बीज गुणवत्तापूर्ण नहीं थे। निरीक्षण के दौरान मटर बीज की पैकेजिंग में खामियां पाई गईं, बार कोड स्कैन नहीं हो पा रहे थे, और बीजों की आपूर्ति में तय मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। उदाहरण के तौर पर, 20 किलो के बजाय 40 किलो की पैकेजिंग की जा रही थी। इसके अलावा, भेषज विभाग द्वारा बीजों के प्रमाणीकरण की पुष्टि नहीं मिल सकी। उद्यान विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में पूछताछ के दौरान संतोषजनक उत्तर न मिलने पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और आउटलेट को सील करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पूरे दस्तावेजों की जांच के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आयुक्त रावत ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, किसानों को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से फसलों के बीज वितरित किए जाने चाहिए, और इस मामले में जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।